रायपुर में लागू हुआ नया नियम: बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
रायपुर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अब राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नियम लागू हुआ है।
नो हेलमेट, नो पेट्रोल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। सोमवार 1 सितंबर से शहर के सभी पेट्रोल पम्पों पर 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम लागू हो गया है। यानि अब बिना हेलमेट लगाए किसी भी बाइक या स्कूटी चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा।
इस फैसले का उद्देश्य बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाना और लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालना है। जिला प्रशासन ने साफ़ कर दिया है कि, नियम तोड़ने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कई पेट्रोल पम्पों पर इसका असर भी देखने को मिला है। जहां लोग हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल भरवाने पहुंचे हैं। शहरवासियों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। इस पहल से न सिर्फ यातायात अनुशासन बढ़ेगा, बल्कि लोगों की जान भी सुरक्षित रहेगी।
पहले भी हुआ था लागू
कुछ साल पहले भी नो हेलमेट, नो पेट्रोल नियम लागू किया गया था, लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। उस समय कई लोग पेट्रोल भरवाने के लिए दूसरों से हेलमेट उधार लेकर आते थे और फिर लौटा देते थे। नतीजन पंप संचालकों की बिक्री प्रभावित होने लगी और धीरे-धीरे नियम सिर्फ कागज़ों तक ही सिमित रह गया। लेकिन इस बार स्थिति अलग है। अबकी बार पहल सीधे पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने की है और उन्होंने इसकी पूरी जिम्मेदारी लिखी रूप से अपने ऊपर ली है।
पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान
एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट ने बताया कि, यह नियम केवल रायपुर शहर तक सिमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे जिले के पेट्रोल पम्पों पर लागू होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, क्योंकि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें बिना हेलमेट के हो रही हैं। उनका मानना है कि, इस कड़े कदम से लोग ज्यादा सतर्क होंगे और सड़क हादसों में नीश्चित रूप से कमी आएगी।