बदमाशों के हौसले बुलंद: फर्जी नेम प्लेट और बत्ती लगाकर मचा रहे हुड़दंग, देखिए VIDEO
रायपुर जिले की वीआईपी और एयरपोर्ट रोड पर युवकों ने फर्जी संवैधानिक पदों की नेम प्लेट और बत्तियाँ लगाकर हुड़दंग मचाया है।
सोशल मीडिया में पोस्ट की गई रील
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर की वीआईपी सड़कों पर एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने बेखौफ होकर कानून की धज्जियाँ उड़ाई हैं। वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर की सड़कों पर कुछ युवकों ने खुलेआम हुड़दंग मचाया, और हैरानी की बात यह रही कि, इन युवकों की गाड़ियों पर पुलिस अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो, जज समेत कई संवैधानिक पदों के फर्जी नेम प्लेट और बत्तियाँ लगी हुई थीं।
इन युवकों का ये कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें वे नियमों को ताक पर रखकर रफ्तार से गाड़ियाँ दौड़ाते, सायरन बजाते और वीआईपी बनने का नाटक करते दिख रहे हैं। पूरे मामले ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, खासकर तब जब इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अब देखना होगा कि, पुलिस इन बदमाशों को कब तक पकड़ती है और ऐसे फर्जीवाड़े पर क्या सख्त कार्रवाई करती है।
गंदी-गंदी गालियां देते हुए घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में की तोड़फोड़
वहीं 2 जुलाई, बुधवारको धमतरी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी। शहर की शांति को चीरते हुए आधी रात बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी करने की घटना सामने आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।
वीडियो में कुछ युवक शहर के अंदर खड़ी गाड़ियों को रॉड से तोड़ते हुए और जमकर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। बदमाशों की यह हरकतें सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल में रिकॉर्ड हो गईं, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि, रात में घर से बाहर निकलना अब असुरक्षित लगने लगा है।