तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा: घर से 37 लाख नगद, जमीनों के कागजात, अवैध हथियार, कारतूस, 70 तोला सोना, लग्जरी गाड़ियां जब्त

सालों से राजधानी में अवैध वसूली और तमाम गैरकानूनी धंधों के बल पर अकूत संपत्ति जमा करने वाले तोमर बंधुओं पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। दोनों फरार हैं।

Updated On 2025-06-04 19:37:00 IST

आरोपी रोहित तोमर घर पर कैश गिनती हुई पुलिस की टीम 

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपनी बदमाशियों और सूदखोरी के लिए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर उर्फ रूबी पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। पुलिस ने उसके भाठागांव स्थित आलीशान हवेली पर छापा मारा है। बाकयदा कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पहुंची पुलिस के हाथ तोमर बंधुओं की हवेली से 37 लाख नगदी, बेहिसाब जमीन संबंधी दस्तावेज, अवैध हथियार, कारतूस, 70 तोला सोना, लग्जरी गाड़ियां और लैपटॉप, हार्ड डिस्क लगा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, तोमर बंधुओं ने अवैध धंघों और वसूली के बूते इतनी काली कमाई जमा कर रखी है, उसके बूते इतना विशाल कोठीनुमा मकान बनाया है कि, सर्चिंग में जुटे दर्जनों पुलिसकर्मियों को पूरे मकान की तलाशी में 14 घंटे लग गए। मंगलवार की रात से शुरू हुआ तलाशी अभियान बुधवार की सुबह खत्म हुआ। रातभर पुलिस की टीम रोटेशन में कार्रवाई करती रही। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तोमर बंधुओं के घर से हथियार, प्रॉपर्टी से संबंधित बेशुमार दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनके अलावा भी कई अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं। 


तस्वीर- तोमर बंधुओं का वह आलीशान मकान जहां पुलिस ने मारा छापा

ये सामान किये गए बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी रोहित सिंह तोमर के मकान से नगदी रकम 35,10,300/- रूपये, 734 ग्राम सोने के जेवरात, 125 ग्राम चांदी के जेवरात, बी.एम.डब्ल्यू वाहन क्रमांक सी जी 04 एल सी 1111, थार वाहन क्रमांक सी जी 04 पी ए 0017, ब्रेजा वाहन क्रमांक सी जी 04 एन एस 1917, सी.पी.यू., आई-पेड, लैपटॉप, चेक एटीएम कार्ड, डी.व्ही.आर., ईस्टॉम्प, पैसो के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने का मशीन, अवैध रूप से रखें 05 नग लोहे का तलवार, 01 नग रिवाल्वर, 01 नग पिस्टल, जिंदा राउण्ड एवं आवाजी कारतूस जब्त किया गया है। 


रूबी और वीरेंद्र तोमर ने खेली उल्टी चाल
उधर कई राजनीतिज्ञों के घरों पर नियमित दसतक देने वाले बड़े तोमर यानी वीरेंद्र ने इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से खुद का पीड़ित बताने का प्रयास किया। हिस्ट्रीशीटर रूबी तोमर उर्फ वीरेंद्र तोमर ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर पुलिस पर घर की महिलाओं से बदतमीजी का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस उसकी चालबाजियों से पहले ही परिचित है सो महिला पुलिस भी साथ लेकर गई थी।

दोनों बदमाश फरार, मोबाइल सर्विलांस पर
उधर सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने रोहित तोमर उर्फ रूबी तोमर घर से 37 लाख नगदी के अलावा, बेहिसाब जमीन संबंधी दस्तावेज, अवैध हथियार, कारतूस, 70 तोला सोना, लग्जरी गाड़ियां और लैपटॉप, हार्ड डिस्क के अलावा परिवार के लोगों के मोबाइल भी जब्त किए हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर रखा है। फिलहाल दोनों हिस्ट्रीशीटर भाई फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले में बुधवार की शाम रायपुर पुलिस और बड़े खुलासे कर सकती है।

Tags:    

Similar News