कस्टम मिलिंग घोटाला: EOW ने टुटेजा और अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेजा

कस्टम मिलिंग घोटाले में EOW ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-07-09 20:24:00 IST

अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में EOW ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को विशेष अदालत में पेश कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

ईओडब्ल्यू ने इस मामले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 11, 13(1)(क), 13(2), भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 384 (जबरन वसूली) एवं 409 (लोकसेवक द्वारा आपराधिक विश्वासभंग) के तहत केस दर्ज किया है।

रिमांड में पूछताछ करेगी एजेंसी
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उन कड़ियों को जोड़ा जाएगा। जिनके माध्यम से इस घोटाले की रकम का प्रवाह हुआ। इसके साथ ही अन्य संभावित लाभार्थियों की पहचान की जाएगी। EOW इस पूरे मामले की जांच तेजी से कर रही है।ऐसे में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है। 

Tags:    

Similar News