साय कैबिनेट की बैठक 30 जुलाई: कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर में साय सरकार की कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी।

Updated On 2025-07-29 08:52:00 IST

साय कैबिनेट की बैठक 30 जुलाई को होगी

रायपुर। रायपुर में साय सरकार की कैबिनेट बैठक 30 जुलाई को होगी। बुधवार को होने जा रही इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता पर चर्चा होगी।

बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी। माना जा रहा है कि बैठक में रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों पर भी हो चर्चा सकती है। इसके अलावा मानसून के हालात पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में धान खरीदी नीति को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।

मानसून के हालात पर होगी चर्चा
बता दें कि कैबिनेट की यह बैठक किसानों के लिए भी अहम मानी जा रही है। राज्य में मानसून की दस्तक के साथ ही खेती-किसानी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में खाद, बीज और सिंचाई सुविधा से जुड़ी कई योजनाओं पर बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार: उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित

SIR को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत: ERO की शिकायत तथा दावा- आपत्ति का समय बढ़ाए जाने की मांग

भारती- आयुष ने दिल्ली में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम मोदी के सामने रखे अपने विचार