रायपुर में रंगदारी: बोरिया के बदमाशों ने पैसे ना देने पर घर से उठाकर जमकर पीटा, खुद को डॉन बताते हुए वीडियो किया पोस्ट

रायपुर में रंगदारी के लिए मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। मारपीट के बाद आवारा लड़कों ने बाकायदा वीडियो सोशल मीडिया पर खुद को डॉन बताते हुए पोस्ट कर दिया है।

Updated On 2025-05-21 14:15:00 IST

रंगदारी के लिए लड़कों ने व्यक्ति पिटाई की

रायपुर। ऐसा लगता है मानो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुंडे-मवालियों को खुली छूट मिली है। सरेआम कुछ आवारा किस्म के लोग रंगदारी मांगने लगे हैं। इतना ही नहीं, रंगदारी ना देने पर घर से उठाकर मारपीट भी करने लगे हैं। ऊपर से मारपीट का वीडियो बनाकर खुद को डान बताते हुए शान से सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के बोरिया कला इलाके में कुछ आवारा किस्म के युवाओं ने गैंग बना रखा है। वे इलाके के लोगों से रंगदारी की मांग करते हैं। ऐसे ही एक मामले में बोरिया कला इलाके के निवासी पंकज सिंह के साथ अमन बंजारे और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं पिटाई करते हुए वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर खुद को रायपुर का डान बताते हुए पोस्ट कर दिया। अब वह वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि, बदमाश किस्म के लड़के पंकज सिंह से रंगदारी मांग रहे थे, उसने नहीं दी तो घर से उठाकर ले गए और जमकर मारपीट की। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

Tags:    

Similar News

सीतानदी टाइगर रिजर्व में हाथी का आतंक: अफसरों की जिप्सी पर हमला, बाल-बाल बचे अधिकारी

ग्रेसफुल मीडिया के संचालक रंजन पुरोहित ने की आत्महत्या: पुराने हमले से जुड़ाव की जांच में जुटी पुलिस, इलाके में सनसनी

'बस्तर पंडुम' का भव्य आगाज: जनजातीय संस्कृति और लोककला की दिखेगी रंगीन झलक

कुलपति के खिलाफ उबला छत्तीसगढ़: छात्र संगठन, साहित्यकार व नागरिक मंच विरोध में

रायपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर कर रहे अपने गंग का प्रचार, देखिए VIDEO

अमिताभ बनाए गए मुख्य सूचना आयुक्त: उमेश- शिरीष होंगे राज्य सूचना आयुक्त

दो राज्यों की बीच फंसी 10वीं-12वीं की अंकसूची: छत्तीसगढ़ ने कहा-आवेदन भेजे गए, एमपी बोला-एक भी डंप नहीं