प्राचार्य पर गंभीर आरोप: गर्भवती व्याख्याता ने कहा - मेरे पेट में पहुंचाई चोट

बलरामपुर जिले के बसकेपी स्कूल में प्राचार्य द्वारा गर्भवती शिक्षिका से मारपीट का मामला सामने आया है।

Updated On 2026-01-10 10:38:00 IST

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के बसकेपी स्कूल में प्राचार्य द्वारा गर्भवती शिक्षिका से मारपीट का मामला सामने आया है। प्राचार्य ने ना सिर्फ 9 माह की गर्भवती व्याख्याता के साथ गाली गलौज की बल्कि उसके पेट में भी घूंसे मारे। शिक्षिका के साथ इस तरह की अभद्रता और अमानवीय व्यवहार करने को लेकर अब शिक्षकों में आक्रोश है। महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।  घटना की निंदा करते हुए टीचर्स एसोसिएशन ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि अनिमा लकड़ा बलरामपुर जिले के बसकेपी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूगोल के व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं। शिक्षिका का आरोप है कि 6 जनवरी को उन्होंने  ऑनलाइन माध्यम से एक दिन का आकस्मिक अवकाश लिया था और 7 जनवरी को वे सुबह 10 बजे से पहले ही स्कूल पहुंच गई थी।

टीचर्स एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग
इस पूरी घटना के दौरान मौके पर अन्य शिक्षक भी मौजूद थे। एक गर्भवती शिक्षिका से मारपीट किए जाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षकों में रोष का माहौल है। इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने भी कड़ी निंदा की है। संघ के बलरामपुर जिला अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व शिक्षकों ने डीईओ को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्राचार्य मंगना राम द्वारा गर्भवती व्याख्याता के साथ गाली गलौज और मारपीट कर मानवता को तार-तार किया है। 9 माह की गर्भवती महिला से ऐसा अमानवीय कृत्य क्षमा योग्य नहीं है। संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषी प्राचार्य के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और निलंबन की मांग की है ताकि भविष्य में जिले में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति न हो।

की जाएगी कार्रवाई
बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि, इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर विवेचना उपरान्त सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

चल रही जांच
डीईओ मनीराम यादव ने बताया कि, शिक्षिका से मारपीट के मामले में बीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं। बीईओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News

आदिवासी युवक से बदमाशों ने की मारपीट: समझौते के बहाने बुलाकर की पिटाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

शिव मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: कार्यकर्ताओं के साथ किया जलाभिषेक, बोले- सोमनाथ मंदिर भारत के स्वाभिमान का प्रतीक

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने योगेश ठाकुर: भाजपाइयों संग दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

MGNREGA पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: अमितेश शुक्ल बोले- नाम बदलना गरीबों के अधिकारों पर हमला