7 नई शराब दुकान खोलने की तैयारी: इनमें से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र में खुलेगी, आबकारी आयुक्त ने जारी की निविदा

रायपुर जिले में 7 नई शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी आयुक्त ने निविदा सूचना जारी कर दी है। इनमें से 5 शराब दुकान आरंग विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा।

Updated On 2025-06-11 17:15:00 IST

रायपुर जिले में 7 नई शराब की दुकान खुलेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 7 नई शराब की दुकान खुलेगी। इसके लिए आबकारी आयुक्त ने निविदा भी जारी कर दी है। जिसके अनुसार भवन, परिसर मालिकों को दुकान खोलने के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है। बता दे कि, इन 7 दुकानों में 5 सिर्फ आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में खुलेगी। वहीं इससे पहले घोषणा के समय क्षेत्र के ग्रामीण शराब दुकान का विरोध कर चुके हैं। 


जारी निविदा के अनुसार, आरंग विधानसभा क्षेत्र 5 दुकाने खोली जाएगी। इनमें ग्राम खौली सहित पलौद, नया रायपुर सेक्टर 9 , भैंसा और समोदा, ग्राम टेमरी, दोंदेखुर्द शामिल है। इस संबंध में आबकारी आयुक्त ने निविदा भी जारी कर दी है। जिसमें शराब दुकान के लिए जगह मुहैया कराने के इच्छुक लोगों से अपने भवन, परिसर के दस्तावेज सहित रेट बताने के लिए कहा गया है। जिसकी अंतिम तारीख 2 जुलाई राखी गई है।


शराब विरोधी मुहिम के संयोजक ने फैसले को बताया गलत
सरकार के शराब दुकान खोलने के फैसले को लेकर शराब विरोधी मुहिम से जुड़े और किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा है कि, सरकार के फैसले का विरोध किया है उन्होंने कहा- सुशासन तिहार के समापन के बाद कुशासन त्यौहार मनाने की तैयारी करनी चाहिए।

Tags:    

Similar News