हादसों का मेला: एक ही रात हरिहाट मेले से लौटते 28 लोग हुए घायल, दो की गई जान

रायगढ़ जिले में मेला देख कर लौट रहे अलग-अलग हादसों में 28 लोग घायल हो गए वहीं दो लोगों की मौत हो गई।

Updated On 2025-06-04 17:19:00 IST

घटनास्थल की तस्वीर 

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मेला देख कर लौट रहे अलग-अलग हादसों में 28 लोग घायल हो गए वहीं दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में देर रात 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक दो अलग हादसे हुए। इन हादसों में 28 लोग घायल हो गए जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग छर्राटांगर गांव से हरिहाट मेला देखकर आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

पुल के डिवाइडर से टकराई कार
वहीं धमतरी जिले के नगरी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बेलरगांव निवासी देवांगन परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है।

मां-बेटे की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, यह घटना 3 मई की रात्रि यानी बीती रात्रि 11 बजे घटी। बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन का परिवार दुर्ग शादी में शामिल होने गया था। जहा शादी से वापस लौटते वक्त गट्टासिल्ली- सिहावा रोड पर दुधावा मोड़ के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Tags:    

Similar News