बिजली दर पर सियासत: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा बोले - भाजपा सरकार ने जनता को लूटा है
बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेस वार्ता बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर की गई।
वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे जनविरोधी कदम बताते हुए चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, पिछले डेढ़ साल में साय सरकार ने चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाकर जनता की जेब पर डाका डाला है। वहीं इस मुद्दे को लेकर बलौदा बाजार जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
खाद, बीज और बिजली कटौती की मार झेल रहे किसान
प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि, भाजपा सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बार-बार लूट रही है। इस बार घरेलू बिजली पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू दर पर 25 पैसे प्रति यूनिट और सबसे ज्यादा कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती की मार झेल रहे किसान अब और बदहाल हो जाएंगे।
मुनाफा कमाने की मशीन बन चुकी बिजली व्यवस्था
उन्होंने कहा कि, यह सरकार किसान, गरीब और मध्यम वर्ग के खिलाफ साजिश रच रही है। भाजपा की सरकार में मुनाफा कमाने की मशीन बन चुकी बिजली व्यवस्था अब लोगों के लिए अभिशाप बन गई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने याद दिलाया कि, 2003 में भाजपा के शासन की शुरुआत में बिजली दरें 3.30 रुपए प्रति यूनिट थीं, जो 2018 तक 6.40 रुपए तक पहुंच गईं। चुनावी वर्ष में सिर्फ दिखावे के लिए 20 पैसे की कटौती की गई, लेकिन जनता को लगातार महंगी बिजली झेलनी पड़ी। इसके विपरीत भूपेश बघेल सरकार के 5 साल के कार्यकाल में बिजली दरों में कुल वृद्धि मात्र 2 पैसे प्रति यूनिट रही, जो अब तक की सबसे न्यूनतम दर वृद्धि थी।
कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जन आंदोलन की दी चेतावनी
अंत में कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि, अगर बिजली दरों की बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरकर आम जनता की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा ध्रुतलहरे, वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, विद्याभूषण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे थे ।