छत्तीसगढ़ में रेत माफिया बेलगाम: अवैध खनन रोकने पहुंचे आरक्षक को ट्रैक्टर से रौंदा, लापरवाह थानेदार निलंबित

बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं ने अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला कर एक आरक्षक की जान ले ली। लापरवाही पर थाना प्रभारी को निलंबित किया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-12 16:59:00 IST

सनावल थाना बलरामपुर

घनश्याम सोनी - बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे कानून के रखवालों की जान लेने से भी नहीं चूक रहे। सनावल थाना क्षेत्र के लिब्रा गाँव में अवैध रेत उत्खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।

थाना प्रभारी निलंबित
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। सरगुजा रेंज के आईजी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस बल की सुरक्षा सर्वोपरि है। रेत के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिशों के बीच हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

जान बूझकर आरक्षक पर चढ़ाया ट्रेक्टर

घटना रविवार रात की है, जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम अवैध रेत खनन की सूचना पर कन्हर नदी के किनारे पहुंची थी। जैसे ही टीम ने मौके पर कार्रवाई शुरू की, रेत ले जा रहे माफियाओं ने अचानक ट्रैक्टर को तेज़ी से आरक्षक की ओर बढ़ा दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक आरक्षक बुरी तरह कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रेत माफियाओं ने लिया बदला
मृतक आरक्षक की पहचान धमनी गांव निवासी के रूप में हुई है। दो दिन पहले ही पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने में खड़ा किया था। इसी की प्रतिक्रिया में रेत माफिया ने यह दुस्साहसिक हमला किया है।

आरोपियों की तालाश जारी है
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज भेज दिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है और पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। रेत माफियाओं द्वारा की गई यह बर्बर हत्या ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि, अवैध खनन अब एक संगठित अपराध का रूप ले चुका है।

Similar News