रायपुर पुलिस ने कॉलोनी में मारा छापा: 1 आरोपी गिरफ्तार, 20 से अधिक पर केस दर्ज, हेरोईन बेचने की मिली थी सूचना
रायपुर पुलिस की 100 सदस्यीय टीम ने एक कॉलोनी में छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस ने 1आरोपी को गिरफ्तार कर 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कबीर नगर क्षेत्र में पुलिस की टीम ने मारा छापा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस की 100 सदस्यीय टीम ने छापेमार कार्रवाई की। सुबह तड़के 5 बजे कबीर नगर क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को हेरोईन (चिट्टा) की सूचना मिली थी। जिसके बाद शहर में सहित सुरक्षा और शांति व्यवस्था को देखते हुए कार्रवाई की। वहीं चेकिंग के दौरान 1 आरोपी को गिरफ्तार करने सहित 20 से अधिक आरोपियों के विरूद्ध कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वहीं रायपुर में ही रविवार को ड्रग्स रैकेट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के साथ 3 पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्रग्स पैडलर हर्ष आहूजा, मोनु विश्नोई और दीप धनोरिया युवक- युवतियों को होटल, क्लब और पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते थे। इस दौरान तस्करों के पास से कार, 85 हजार 300 नगद और 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है। गंज थाना पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई की है।
दो दिन पहले ही पुलिस ने की थी कार्रवाई
वहीं दो दिन पहले रायपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हेरोईन (चिट्टा) अंतरराज्यीय सिंडिकेट तोड़ दिया था। वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए नेटवर्क चलाने वाले इस गिरोह के मुख्य सप्लायर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 273.19 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), 5 मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन जब्त किया था। जिसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई थी।
ग्राहक की तलाश कर रहे थे आरोपी
इस अंतर्राज्यीय सप्लायरों और स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश मिले थे। इसी तारतम्य में शुक्रवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, थाना कबीरनगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास 01 व्यक्ति अपने हेरोईन(चिट्टा) रखा है।बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था।