स्कूली छात्रों का वीडियो वायरल : पेड़ से तालाब में खतरनाक स्टंट करते आ रहे नजर, बड़े हादसे की गुंजाइश 

अंबिकापुर के लुण्ड्रा ब्लॉक से स्कूली छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें छात्रों का समूह पेड़ से तालाब पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-04-06 15:28:00 IST
स्कूली बच्चे तालाब में स्टंट करते हुए

अंबिकापुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में स्कूली बच्चे ग्रूप में पेड़ की ऊंची शाख पर से तालाब में स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह सभी स्कूल से लंच की घंटी बजते ही रोज तालाब में नहाने चले जाते हैं। लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ की शाख अधिक मजबूत नहीं है और ऊंचाई भी काफी अधिक है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा इनके साथ हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, छात्रों का यह समूह लुण्ड्रा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक शाला बदगरी का है। इन छात्रों का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डाला गया है। जिसमें छात्रों की तरह नहाने के लिये उनके गांव आने का न्यौता दिया जा रहा है। जिसे देखकर लोग चिंतित हो रहे हैं और स्कूल के शिक्षकों द्वारा इसे नजरअंदाज करने को लेकर नाराज़गी भी जाहिर कर रहे हैं। 

Similar News