मतदान पेटियों का वितरण शुरू : हजारों निर्वाचन कर्मचारी-अधिकारी पहुंचे पेटी लेने, 1 हजार 290 केन्द्रों में मंगलवार को होगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान पेटियों के वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए राजधानी रायपुर में 1 हजार 290 केंद्र बनाए गए हैं।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-02-10 11:00:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को लेकर मतदान पेटियों के वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महापौर और पार्षद चुनाव के लिए मतदान पेटियों का वितरण किया जा रहा है। हजारों निर्वाचन कर्मचारी-अधिकारी मतदान पेटी लेने पहुंचे हैं। सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान पेटियों का वितरण किया जा रहा है।
राजधानी रायपुर में मतदान के लिए 1 हजार 290 केंद्र बनाए गए हैं। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। वहीं मतदान के पहले कांग्रेस ने प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस भवन में 70 वार्ड के प्रत्याशियों की बैठक होगी। मतदान की रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा होगी। कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक कुछ देर में शुरू होगी।