CG की संक्षिप्त खबरें [20 April] : रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी लेंगे शपथ

सीएम साय आज रायपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी आज शपथ लेंगे।

Updated On 2025-04-20 09:35:00 IST
आज की बड़ी खबरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 11:30 धर्म रक्षा महायज्ञ और सनातन संस्कृति कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12:45 बजे चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 4:30 बजे निजी समाचार पत्र के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 8:30 एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 9 बजे सीएम साय दिल्ली रवाना होंगे। 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी लेंगे शपथ 

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का आज शपथ ग्रहण समारोह है। सीएम विष्णुदेव साय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। डॉ. रमन सिंह,  रमेश बैंस सहित मंत्री, विधायक, सांसद शामिल होंगे। शहीद स्मारक भवन में 12 बजे से शपथ समारोह होगा। कुल 69 पदों पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव परिणाम घोषित हुए थे। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नए प्रदेश अध्यक्ष सतीश थैरानी शपथ लेंगे। नए अध्यक्ष के साथ महामंत्री अजय भसीन,  कोषाध्यक्ष निकेश भरडिया शपथ लेंगे। 

Similar News