नातिन की स्मृति को सेवा में बदला: डॉ. विश्वनाथ साहू ने की 'मोनिका फाउंडेशन' की स्थापना
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के सदस्य डॉ. विश्वनाथ अपनी दिवंगत नातिन मोनिका साहू की स्मृति में जनकल्याणकारी स्वरूप देते हुए 'मोनिका फाउंडेशन' की स्थापना की है।
रक्तदान करते हुए
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. विश्वनाथ साहू ने अपनी दिवंगत नातिन मोनिका साहू की स्मृति को चिरस्थायी और जनकल्याणकारी स्वरूप देते हुए 'मोनिका फाउंडेशन' की स्थापना की है। बता दें कि, कुछ वर्ष पहले एक सड़क दुर्घटना में मोनिका साहू का असामयिक निधन हो गया था। इस असहनीय पीड़ा को मानव सेवा में परिवर्तित करते हुए डॉ. साहू और उनके परिवार ने समाज के लिए एक प्रेरणादायी पहल की है।
मोनिका फाउंडेशन की स्थापना की घोषणा के अवसर पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर बी. सी. साहू, डॉ. गणेश साहू, सनत साहू, नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष रामकुमार साहू, पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा सहित समाज के वरिष्ठजन एवं परिवारजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
छात्रवृत्ति और आवश्यक संसाधनों का मिलेगा सहयोग
मोनिका फाउंडेशन का उद्देश्य रक्तदान शिविरों का आयोजन कर मानव जीवन की रक्षा करना, समाज के वंचित, कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है। फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, आपदा सहायता और मानव सेवा को अपना मूल लक्ष्य मानते हुए कार्य करेगा। इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल परिवारों, अनाथ, निर्धन, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और आवश्यक संसाधनों का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कई जरूरतमंदों के लिए संजीवनी
इसके साथ ही दिव्यांगजन, मूक-बधिर, दृष्टिहीन, वृद्ध, असहाय व्यक्तियों को चिकित्सा, भोजन, वस्त्र, आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। निर्धन परिवारों को पारिवारिक संकट और आजीविका सहायता भी फाउंडेशन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी सेवा-संकल्प को साकार करते हुए दिनांक 28 दिसंबर 2025 को मोनिका फाउंडेशन द्वारा ग्राम खुरसेंगा, गांधी चौक में एक सराहनीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. विश्वनाथ साहू एवं धर्मेंद्र साहू ने जानकारी दी कि, इस शिविर में 33 यूनिट रक्तदान किया गया, जो कई जरूरतमंद जीवनों के लिए संजीवनी सिद्ध होगा।
रक्तदान शिविर में फाउंडेशन के ये सदस्य रहे उपस्थित
रक्तदान शिविर में फाउंडेशन के सदस्य माही साहू लीना साहू, कुलेश्वर साहू, रागिनी साहू, लिखेश्वर साहू, सत्यप्रकाश साहू,पूर्णिमा साहू, पूजा साहू, सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश साहू सहित अनेक रक्तदातागण तुलेंद्र साहू रामकृष्ण साहू लीलेश्वर साहू कुलेश्वर साहू घनश्याम साहू दुर्गेश साहू और ग्रामीण अध्यक्ष बेसन लाल साहू और पूज्य पंडित योगेश्वर वत्स महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान के पश्चात सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निश्चय ही मोनिका फाउंडेशन एक मासूम बिटिया की स्मृति से जन्मा ऐसा सेवा-संकल्प है, जो समाज में करुणा, सहयोग और मानवता की भावना को निरंतर मजबूत करता रहेगा। यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।