CG की संक्षिप्त खबरें [17 March] : डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री के विभागों पर होगी चर्चा,  प्रदेश में पड़ने लगी तेज गर्मी 

विधानसभा में आज प्रदेश में संचालित एनजीओ की ओर से विदेशी फंड प्राप्त कर मतांतरण के लिए उपयोग करने का मामला गूंजेगा। प्रदेश में अभी से तेज गर्मी पड़ने लगी है।

Updated On 2025-03-17 09:27:00 IST
CG की संक्षिप्त खबरें 

CG की संक्षिप्त खबरें 

डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री के विभागों पर होगी चर्चा : विधानसभा में आज प्रदेश में संचालित एनजीओ की ओर से विदेशी फंड प्राप्त कर मतांतरण के लिए उपयोग करने का मामला गूंजेगा। ध्यानाकर्षण के जरिए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर यह मुद्दा उठाएंगे। प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। सदन के पटल पर आज विभिन्न प्रतिवेदनों और संशोधन विधेयकों को भी रखा जाएगा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों से जुड़े बजट अनुदान मांगों पर आज चर्चा होगी। 

प्रदेश में पड़ने लगी तेज गर्मी : प्रदेश में अभी से तेज गर्मी पड़ने लगी है। रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर लू का भी असर दिखा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार था। राजनांदगांव में तापमान 39 डिग्री के पार रहा। रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में 38 डिग्री सेल्सियस के पास अधिकतम तापमान रहा। कल के बाद से 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 

जशपुर के जंगल में आग : जशपुर लुड़ेग के जंगल में भीषण आग लग गई। लुड़ेग के झंडाघाट जंगल में आग लगी है। आग की लपटें NH43 के करीब पहुंची। जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को आग की लपटों से परेशानी हो रही है। पत्थलगांव वन अमला आग बुझाने में असफल रही।

Similar News

गोवा में 'आदि लोकोत्सव' पर्व–2025: सीएम साय हुए शामिल, बोले- राष्ट्रबोध का संगम बना यह आयोजन

दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों का समर्पण: सीएम साय बोले- बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान

विवि. खेल में दक्षिण क्षेत्र की ऐतिहासिक छलांग: राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपविजेता बनकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: धोखाधड़ी के मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन: 8 मिनट में 200 सवाल हल कर जगदलपुर के बच्चों ने रचा कीर्तिमान

अवैध रूप से डुप्लीकेट यूरिया की बिक्री: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार