जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों का आरक्षण : 16 जिला पंचायतों में होंगे आदिवासी अध्यक्ष, ओबीसी को एक भी नहीं

नगरीय निकायों के साथ ही छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी होने हैं। इसके लिए जिला पंचायतों में अध्यक्ष के पदों पर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-01-11 13:43:00 IST
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी कराए जाने की तैयारी है। इइसी कड़ी में प्रदेश के सभी 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी लिस्ट के अनुसार एक भी जिला पंचायत ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं होगी। 

सूची के मुताबिक 8 जिला पंचायत अध्यक्षों के पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे। वहीं 8 जिला पंचायत अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित रखे गए हैं। 2 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगे, वहीं 2 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इसी तरह 6 जिला पंचायतों में अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा और 7 जिला पंचायतों में अध्यक्ष महिला अनारक्षित होगा। 

Similar News