पकड़ा गया चोर : नाबालिग निकला कई चोरियों का मास्टरमाइंड, सोने-चांदी के जेवरात और स्कूटी बरामद

नारायणपुर पुलिस को चोरी की घटना में शामिल आरोपी नाबालिग चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। इस दौरान आरोपी के पास से लाखों का सामान बरामद किया गया।

Updated On 2024-12-26 17:27:00 IST
पुलिस ने आरोपी के पास से सोने- चांदी के जेवर बरामद किया

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी में शामिल नाबालिग लड़के को पकड़ा है। इस दौरान उसके कब्जे से सोने- चांदी के जेवर, स्कूटी समेत लाखों रुपये का सामान बरामद किया है। आरोपी इससे पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फ़िलहाल पुलिस ने नाबालिग को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा दिया है। 

आरोपी नाबालिग बखरूपारा निवासी परिधी परिहार के घर का ताला तोड़कर सोना,चांदी के आभूषण और एक स्कूटी चोरी करके फरार हो गया था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की थी। वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। वहीं तकनीकी सहायता चोरी की घटना में शामिल नाबालिग को 18 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।

इसे भी पढ़ें....नशे में धुत्त ड्राइवर की करतूत : पहले महिला को रौंदा

आदतन चोर है आरोपी नाबालिग 

इस दौरान आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी नाबालिग लड़का इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि, वह आदतन चोर है। वहीं आरोपी के पास से सोने,चांदी के कई प्रकार के आभूषण सहित एक स्कूटी सहित 11 लाख 97 हजार रूपये का सामान बरामद किया गया है।

Similar News

कवर्धा जिले की भाजपा कार्यकारिणी घोषित: पांच उपाध्यक्ष और दो मंत्री समेत 44 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

सांसद बृजमोहन की याचिका पर सुनवाई: हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, 12 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी: नशे में धुत चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, घटना के बाद से फरार