चोरों के हौसले बुलंद : SI के घर पर बोला धावा, लाखों के जेवर और नकदी लेकर हुए फरार 

रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने पुलिस वाले के घर को ही अपना निशाना बनाया। नौ लाख के जेवर और लगभग 80 हजार रुपये नकदी पार कर दिया। 

Updated On 2025-02-16 10:31:00 IST
प्रतीकात्मक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने पुलिस वाले के घर को ही अपना निशाना बनाया। उन्होंने सूने मकान से नौ लाख के जेवर और लगभग 80 हजार रुपये नकदी पार कर दिया। सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने बिना ताला तोड़े पूरी वारदात को अंजाम दिया। अंदर जाने के लिए उन्होंने कुंडी का स्क्रू निकाल दिया जिससे कि कोई शोर न हो। फिर पेचकस से अलमारी का भी लॉक खोला और अलमारी में रखे सोने के हार, मंगलसूत्र, बिंदिया, चेन, चांदी के गहने और 80 हजार कैश लेकर फरार हो गए।

कुंभ स्नान के लिए गया था परिवार 

निरीक्षक की पत्नी ने बताया कि, वे 30 जनवरी को सपरिवार प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गए थे। 14 फरवरी को सुबह 9 बजे अपनी बेटी के साथ वह रायपुर पहुंची। जब घर पहुंची तो देखा दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली थी। जेवर और पैसे भी अलमारी में नहीं थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश में जुट गई है। 

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत