तेंदूपत्ता बोनस गबन : डीएफओ के घर से 26 लाख रुपये बरामद, कई अहम सबूत ईओडब्ल्यू के हाथ लगे 

तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में गुरुवार को हुई छापेमार कार्रवाई मामले में ईओडब्ल्यू और  एसीबी ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें कई बड़े खुलासे करते हुए घोटाले में अफसरों की मिली भगत की बात कही है। 

Updated On 2025-04-10 17:56:00 IST
ईओडब्ल्यू और एसीबी ने तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में जारी किया प्रेस नोट

रायपुर। ईओडब्ल्यू और  एसीबी ने तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में गुरुवार को हुई छापेमार कार्रवाई का ब्यौरा जारी किया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुकमा जिले में 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की गई।  इस दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक अकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही कई बड़े खुलासा करते हुए बताया कि, डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी के निवास से नगद 26 लाख रुपये मिले हैं साथ ही 

ईओडब्ल्यू की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अशोक कुमार पटेल, डीएफओ, वनमंडल सुकमा ने लोकसेवक के पद पर पदस्थ होते हुए अपने पद का दुरूपयोग किया। इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों, संबंधित विभिन् प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण, पोषक अफसरों के साथ- साथ मिलकर अपने-अपने पदों का दुरूपयोग किया।  

वितरण राशि में किया गया घोटाला 

आपराधिक षड़यंत्र कर वर्ष 2021- 2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक के लिए प्रदान की जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) को संग्राहकों को वितरित नहीं किया। बल्कि सभी ने मिलकर उस राशि का गबन कर लिया। जिसके संबंध में आपराधिक न्यास भंग करने और उसमें से कुछ राशि निजी व्यक्तियों को दिये जाने के संबंध में अपराध दर्ज किया गया है। 

कई दस्तावेज हुए बरामद 

विवेचना के आधार पर गुरुवार को संदेहियों के निवास स्थान और संबंधित जगहों पर ईओडब्ल्यू/एसीबी की टीमों ने जिला सुकमा में 12 स्थानों पर रेड की कार्यवाही की। कार्यवाही में मनीष कुंजाम, कार्यालय डीएफओ सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक एवं प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण शामिल हैं। कार्यवाही में संदेहियों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। 

डीएफओ के घर से लाखों बरामद 

डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रू. नगद सर्च के दौरान जप्त किया गया है। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। कुछ दिनों पहले इस प्रकरण के मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार पटेल, तत्का. वनमंडलाधिकारी, सुकमा के विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति का मामला दर्ज कर उनसे सबंधित स्थानों पर सर्च कार्यवाही की गई थी जिसमें अग्रिम कार्यवाही जारी है।

Similar News