नक्सल संगठन को लगा झटका : 19 नक्सलियों ने आतंक का रास्ता छोड़ किया सरेंडर, सभी पर थे लाखों रुपये के इनाम 

बीजापुर में एक बार फिर 19 नक्सलियों ने आतंक का रास्ता छोड़कर DIG और एसपी के सामने सरेंडर कर दिया है। सभी नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं। 

Updated On 2025-03-17 17:16:00 IST
समर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए डीआईजी और एसपी

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल संगठन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। यहां पर 19 नक्सलियों ने आतंक का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है। इन सभी नक्सलियों पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम था। वहीं समर्पण के बाद सभी को सरकार की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। 

आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली

सरेंडर करने वाले सभी 19 नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी के बताए जा रहे हैं। नक्सलियों के PLGA बटालियन के सदस्य,PPCM, ACM, AOB डिवीजन,और मिलिशिया लेवल के नक्सलियों ने DIG CRPF देवेंद्र सिंह नेगी और बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के सामने समर्पण किया है।
 

Similar News