आवारा कुत्तों का आतंक : बच्चे पर किया जानलेवा हमला, नोंच खाया सिर और पीठ का मांस 

रायपुर में एक 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला करते हुए उसका सिर और मांस नोंच खाया।  हमले के बाद से इलाके में आवारा कुत्तों से दहशत का माहौल है।  

Updated On 2025-02-19 10:28:00 IST
आवारा कुत्तों के जानलेवा हमले में घायल बच्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से डॉग बाइट का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद इन आवारा कुत्तों ने बच्चे का सिर और पीठ का मांस नोंच खाया। बच्चे के शरीर में कुत्तों के हमले में  200 से ज्यादा छेद हो हुए हैं। तीन आवारा कुत्ते दस मिनट तक बच्चे को नोचते रहे।  

दरअसल, यह पूरा मामला दलदल सिवनी के आर्मी चौक का है। जहां पर 13 फरवरी की देर शाम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया था। जिसके बाद साथी बच्चों के बताने पर बचाने बच्चा का पिता मौके पर पहुंचा। जिसके बाद बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। कॉलोनी के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से सहमे हुए हैं।  
 

Similar News