छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी : निजी स्कूल एसोसिएशन ने सीएम साय को लिखा पत्र- छुट्टी घोषित करने की मांग
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम साय से गर्मी की छुट्टियों की मांग की है। इसके लिए एसोसिएशन ने सीएम साय को पत्र लिखा है।
By : Ck Shukla
Updated On 2025-04-21 17:34:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पढ़ रहा है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की है।
एसोसिएशन ने पत्र में लिखा
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए निवेदन है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में तत्काल छुट्टियां घोषित करवाने हेतु निर्देशित करें।
बहुत से जिलों में तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। छोटी कक्षा के विद्यार्थियों की गर्मी के कारण तबीयत भी बिगड़ रही है।
.