सरकारी पैसों का दुरुपयोग : 5 लाख रुपयों की लागत से गांव के बाहर बनवा डाली नाली

ग्राम महेशपुर में हुए नाली निर्माण की तस्वीर शासकीय राशि की बंदरबांट करने अधिकारी कर्मचारी किस कदर मैदानी स्तर पर कार्य कर रहे है इसकी हकीकत बयां कर रहा है। 5 लाख की राशि का मिलीभगत से अधिकारियों द्वारा बंदरबांट हो चुका है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-16 17:54:00 IST
प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना की राशि का बंदरबाट करने के लालच में औचित्यहीन नाली निर्माण का करा दिया गया है

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली में महेशपुर पंचायत का गजब कारनामा सामने आया है। जिसमें प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना की राशि का बंदरबाट करने के लालच में औचित्यहीन नाली निर्माण का करा दिया गया है। योजना के उचित लाभ से ग्रामीण जन वंचित है। यह पूरा मामला बतौली के महेशपुर पंचायत के रुढूंकेला ग्राम का है।

मिली जानकारी अनुसार जनपद बतौली के ग्राम पंचायत महेशपुर के रूढ़ूकेला में  प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लगभग 5 लाख की स्वीकृति से नाली मंदिर से बस्ती की ओर बनाना था। जिसे वर्तमान सचिव कार्तिक राम और और पिछले 10 वर्षों से सरपंच रही व नव निर्वाचित सरपंच संजू देवी द्वारा मिलीभगत कर अधिकारियों के संरक्षण में मोहल्ला से बाहर नाली का निर्माण कर खुलेआम शासकीय राशि का बंदरबाट किया गया है।

ग्रामीणजन योजना के लाभ से वंचित

सैकड़ों ग्रामीण जन बस्ती में नाली के अभाव से जूझ रहे है। वर्ष 2023-24 में 190 मीटर नाली का निर्माण बस्ती के बाहर कर दिया गया था। आज की स्थिति यह नाली मोहल्ला से बाहर होने के कारण नाली में मिट्टी भरने के साथ ही अनुपयोगी बना हुआ है। सबसे आश्चर्यजनक स्थिति यह है कि, 60 घरों से सुसज्जीत ग्राम रुढूंकेला में एक भी नाली नहीं है। मोहल्ले में बरसात होने पर पानी का जमाव हर वर्ष हो जाता है, जिससे लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

शासकीय राशि का हो चुका बंदरबाट

गौरतलब है कि बतौली में निर्माण हुए प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत हुए कार्य को जनपद पंचायत में बैठकर इसका अवलोकन अधिकारी गढ़ कागजों में कर गए। अगर जमीनी स्तर पर सतत निगरानी निर्माण कार्यों की हुई होती तो आज पांच लाख की राशि से बने नाली का निर्माण रुढूंकेला मोहल्ला में होता और सैकड़ों ग्रामीण जनों को नाली का लाभ मिलता जो अब भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है। 5 लाख की राशि का मिलीभगत कर घटिया निर्माण के साथ बंदरबांट हो चुका है, जो अब जांच का विषय बन गया है।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत