डभरा टीआई सस्पेंड : सीएम के दौरे पर ड्यूटी से रहा गायब, कॉलोनीवासियों से दुर्व्यवहार पर एसपी ने किया निलंबित

सक्ती जिले के डभरा थाना के टीआई प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है। टीआई प्रवीण राजपूत मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित थे और उन्होंने कॉलोनीवासियों से दुर्व्यवहार भी किया था। 

Updated On 2025-01-19 18:54:00 IST
पुलिस थाना, डभरा

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा थाना के टीआई प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है। टीआई प्रवीण राजपूत मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित थे और उन्होंने कॉलोनीवासियों से दुर्व्यवहार भी किया था। जिसके बाद  एसपी अंकिता शर्मा ने टीआई के इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। 

डभरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने 16 जनवरी के सुबह 4 बजे जीएडी कॉलोनी खोंधर ( डभरा) में अनुचित आचरण एवं दुर्व्यवहार का प्रदर्शन किया था। यह वर्दीधारी अधिकारी के लिए अशोभनीय कृत्य है। निरीक्षक प्रवीण राजपूत का कृत्य संज्ञान में आने के बाद पश्चात 16 जनवरी को कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने बात करने और अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिया था। इसके बाद भी 16 और 17 जनवरी को प्रवीण राजपूत ने कंट्रोल रूम में संपर्क नहीं किया। 18 जनवरी को सक्ती में प्रवीण राजपूत की सीएम के आगमन पर वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वे नहीं पहुंचे जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 

Similar News