राजधानी में सरेराह लूट : पैदल चल रहे युवक को चाकू मारकर मोबाइल लूट ले भागे लुटेरे

शंकर नगर आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर फरार हुए लुटेरे।

Updated On 2024-07-15 12:33:00 IST
प्रतीकात्मक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में लूट की घटनाएं नहीं थम रही हैं। शंकर नगर आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर फरार हुए लुटेरे। बाइक में सवार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। 

घटना स्थल की तस्वीर 

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे शंकर नगर आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, तीन लुटेरे बाइक में सवार होकर आए थे। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  


 

Similar News