पेट्रोल पंप संचालक से लूट : बाइक सवारों ने की मारपीट, 76 हजार रुपये लेकर हुए फरार
रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैँ। बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट की और पैसे लूटकर फरार हो गए।
By : Yaminee Pande
Updated On 2025-03-04 10:28:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैँ। ताजा मामला पेट्रोल पंप में लूट का है। पहले तो बदमाशों ने कारोबारी की कार को टक्कर मारी और फिर मारपीट कर 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रायपुर के कौशल्या विहार गेट के सामने की है। SN फ्यूल्स के संचालक हरीश अग्रवाल देर रात अपने काम से लौट रहे थे। इस दौरान 2 बाइक सवारों ने उनकी कार को पीछे से टककर मारी। जैसे ही हरीश अग्रवाल कार से बाहर निकले, बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद कारोबारी थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की।