सड़क हादसा : बालोद में अनियंत्रित ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की मौत 

बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की कार में दबकर मौत हो गई है। घटना जिले के पुरुर थाना क्षेत्र धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे मरकाटोला घाटी की है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-03-10 21:07:00 IST
दुर्घटनाग्रस्त कार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की कार में दबकर मौत हो गई है। घटना जिले के पुरुर थाना क्षेत्र धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे मरकाटोला घाटी की है। जहां सीमेंट पोल से भरी ट्रक मोड में अनियंत्रित होकर हुंडई कार के ऊपर पलट गई। जिसमें दबकर कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

दुर्घटनाग्रस्त कार

बालोद पुलिस अधीक्षक एस.भगत ने बताया कि, मृतक दिल्ली के रहने वाले हैं जो बस्तर घूमने गए थे और लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। बहरहाल पुलिस कार में फंसे मृतकों के शव को निकालने की कार्रवाई में जुटी हुई है। हादसे के शिकार CG 11 AS 6084 कार छत्तीसगढ़ पासिंग हैं। ऐसे में मृतकों में कितने छत्तीसगढ़ और कितने दिल्ली से हैं यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस सड़क हादसे के बाद एक रोड पर लंबा जाम लग गया है।

Similar News