CG Assembly Budget Session : मुआवजे में हुआ खेला, सुशांत ने पूछा-क्या नागलोक जशपुर की जगह बिलासपुर हो गया

जशपुर जिले को छत्तीसगढ़ का नागलोक कहा जाता है। लेकिन, अब बिलासपुर प्रदेश का नया नागलोक बन गया है। यहां अधिकारियों ने 431 लोगों की मौत सांप के काटने से करवा दी और 17 करोड़ मुआवजे के तौर पर बांट दिए। 

Updated On 2025-03-05 14:22:00 IST
छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर। जशपुर जिले को छत्तीसगढ़ का नागलोक कहा जाता है। प्रदेशभर में सर्पदंश से सर्वाधिक मृत्यु इसी जिले में होती है। लेकिन, अब बिलासपुर राज्य का नया नागलोक बन गया है। जी हां... हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि, बिलासपुर में सर्पदंश से 431 लोगों को मुआवजा बांट दिया गया। वहीं जशपुर में 96 लोगों की मौत का मुआवजा बांट दिया गया। बिलासपुर में सर्पदंश से मौत और मुआवजा के नाम पर 17 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया गया है। ऐसे में यह मुद्दा विधानसभा में गूंजना लाजमी था। जिसके बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच की घोषणा की है। 

विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रदेश सरकार की ओर से पेश आंकड़े पर कहा कि, जशपुर जिले को छत्तीसगढ़ का नागलोक कहा जाता है. लेकिन वहां सांप के काटने से 96 लोगों की मौत हुई है। जबकि, बिलासपुर जिले में यह आंकड़ा चार गुने से भी ज्यादा है और 431 लोगों की मौत हुई है। मुआवजे में 17 करोड़ से भी ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया गया है।

मंत्री वर्मा बोले- मामले की कराएंगे जांच 

इसके बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से विधायक श्री शुक्ला ने पूछा कि, जिन लोगों को फर्जी जांच के आधार पर मुआवजा दिया गया है, उसकी जांच विभाग ने कराई है क्या?  विधायक के सवाल और खुलासे के बाद मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, यह जानकारी पहली बार सामने आ रही है। विधायक के पास यदि दस्तावेज है तो उसे उपलब्ध करा दें। हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

स्पीकर बोले- सांप फर्जी था या आदमी 

इस पूरे मामले को सुनने के बाद स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने पूछा कि, वहां सांप फर्जी था या आदमी।  

विधायक कौशिक बोले- जशपुर की जगह बिलासपुर कब बना नागलोक 

वहीं चर्चा के बीच विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि, हमें तो आज तक यही सुना है और जाना है कि,  जशपुर नागलोक है। जशपुर से बिलासपुर कब नागलोक बन गया पता ही नहीं चला।

Similar News