एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े : रायपुर में 924 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, पढ़िए किन शहरों कितनी होगी कीमत 

केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये इजाफे का ऐलान किया है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घरेलू एलपीजी की कीमत 924.00 हो गई है।

Updated On 2025-04-07 20:50:00 IST
एलपीजी सिलेंडर

रायपुर। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये इजाफे का ऐलान किया है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घरेलू एलपीजी की कीमत 924.00 हो गई है। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए सरकार के द्वारा कोई राहत नहीं दी गई है। 

जिला  एलपीजी सिलेंडर रेट 
बालोद
932.50
बलौदाबाजार                 ₹933.00
बलरामपुर ₹941.00
बस्तर ₹877.50
बेमेतरा  ₹924.00
बीजापुर ₹941.00
बिलासपुर ₹941.00
दंतेवाड़ा ₹941.00
धमतरी ₹941.00
दुर्ग  ₹924.50
गरियाबंद ₹941.00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ₹941.00
जांजगीर  ₹941.50
जशपुर  ₹941.00
कांकेर ₹941.00

 

Similar News