सीएम से मिला होटल मालिक संघ : अध्यक्ष तरनजीत होरा ने होटल व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने की रखी मांग

सीजीएचआरए के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा के नेतृत्व में सदस्यों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। जहां श्री होरा ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें स्टार श्रेणी के होटलों पर एमजी लगाने और मौजूदा होटल नीतियों के मामले शामिल थे। 

Updated On 2025-03-25 19:43:00 IST
सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करते सीजीएचआरए के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा के नेतृत्व में होटल सदस्यों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। जहां श्री होरा ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें स्टार श्रेणी के होटलों पर एमजी लगाने और मौजूदा होटल नीतियों के मामले शामिल थे। 

Full View

बैठक के दौरान, श्री होरा ने होटलों को उद्योग का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जो छत्तीसगढ़ में आतिथ्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने अपना बहुमूल्य समय दिया और आश्वासन दिया कि, उठाई गई चिंताओं पर उचित विचार किया जाएगा। इससे हम सभी में सकारात्मक परिणाम की आशा कर रहे हैं।

Similar News