होटल ललित महल में बवाल : म्यूजिक इवेंट के दौरान हिंदूवादी संगठनों का हुड़दंग, होटल प्रबंधन ने एसपी से की शिकायत

होटल ललित महल में भाजयुमों, बजरंग दल, आप और हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं होटल पहुंचे और इवेंट को बंद करा दिया। कार्यकर्ताओं ने मंच पर हनुमान चालीसा भी बजवाया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-03 20:25:00 IST
होटल ललित महल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मशहूर होटल ललित महल में देर रात जमकर हंगामा हुआ। जहां "द मिस्ट्री ऑफ़ जाफरीर" के नाम से इवेंट का संचालन किया गया था। इसी बीच भाजयुमों, बजरंग दल, आप और हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं होटल पहुंचे और इवेंट को बंद करा दिया। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने मंच पर हनुमान चालीसा भी बजवाया। होटल प्रबंधन ने इस मामले की लिखित शिकायत एसएसपी से की है। 

दरअसल, कार्यकर्ताओं को रेव पार्टी और उसमे अवैध नशे परोसने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सैंकड़ो कार्यकर्ता होटल पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया. पार्टी के अंदर घुसकर उन्होंने मंच को अपने कब्जे में लिया और पूरे हॉल में हनुमान चालीसा का भजन लगा दिया। विवाद बढ़ता देख आयोजकों ने कलेक्टर, तहसीलदार और पुलिस से मिले अनुमति पत्र को दिखाया। होटल प्रबंधक और इवेंट संचालकों ने विरोध प्रदर्शन करने आए युवाओं के ख़िलाफ एसएसपी के नाम लिखित शिकायत दी है। 

इसे भी पढ़ें... नंदकुमार साय का यू टर्न : मिस्ड काल मारकर ली बीजेपी की सदस्यता, बोले- परिस्थियां बदलीं

महानगरों की तर्ज पर होती हैं म्यूजिक पार्टियां 

उल्लेखनीय है कि, महानगरों की तर्ज पर राजधानी रायपुर वीकेंड्स में भी अब टेक्नो पार्टीज, बॉलीवुड नाईट और ऑफ़्टर पार्टीज का चलन आ गया है। जहां बड़ी-बड़ी इवेंट्स कंपनीज आए दिन बड़े इंटरनेशनल कलाकारों को बुलवाकर इवेंट्स कराते है। जिसमें शहर के युवा और लोग हिस्सा लेते हैं। इन पार्टियों की एंट्री फ़ीस भी काफी ज्यादा होती है। जिसमे बड़े पैमाने पर सूखे अवैध नशे परोसने की शिकायत आए दिन मिलते रहती है। पुलिस ने दर्जनों बार रेड मार कर आरोपियो को गिरफ्तार भी किया है। 
 

Similar News