परिवर्तन का रिकॉर्ड बना रहा रविवि : फिर बदली समय-सारिणी, अब एंट्रेस टेस्ट बना कारण

रविवि ने नई समय सारिणी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। बार-बार टाइम-टेबल में परिवर्तन होने के कारण छात्र भी परेशान हैं।

Updated On 2024-05-18 11:35:00 IST
पं. रविशंकर शुक्ल विवि

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि इन दिनों परिवर्तन के नए रिकॉर्ड बना रहा है। एक बार फिर रविवि ने अपनी समय-सारिणी बदल दी है। इस बार इसका कारण केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा अर्थात सीईटी बना है। रविवि ने नई समय सारिणी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसके अलावा संबंधित महाविद्यालयों को भी इसे प्रेषित कर दिया गया है। बार-बार टाइम-टेबल में परिवर्तन होने के कारण छात्र भी परेशान हैं। महाविद्यालय प्रबंधन भी थोक में हो रहे बदलाव से हलाकान हो चुके हैं। 

बदलाव की जानकारी नहीं मिल पाने के कारण कई छात्रों की परीक्षाएं छूट चुकी हैं। इसे लेकर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने रविवि में आवेदन भी दिए थे। गौरतलब है कि इस वर्ष रविवि ने वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी में तारीख के साथ समय में भी बदलाव किया था। परीक्षा के समय में बदलाव मात्र एक बार बार किया गया था, लेकिन तिथियों में बदलाव कई बार किया गया। व्यापम की परीक्षा तिथि, लोकसभा चुनाव सहित बैठक व्यवस्था संबंधित कारण इसके पीछे बनाए गए थे। 

जुलाई के दूसरे पखवाड़े तक चलेंगी परीक्षाएं

रविवि द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बीपीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तिथि में बदलाव किए गए है। ये बदलात सीयूटीई की परीक्षा तिथियों के कारण किए गए है। इसके पश्चात एक अन्य अधिसूचना जारी कर रविवि ने एमकॉम, एमाए, एमएससी, बीएड, एमएड, बीफॉर्मा एमफॉर्मा सहित लगभग सभी सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किए गए हैं। सभी परीक्षाओं की तारीखे आतो बढ़ाई गई है। अब सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई के दूसरे पखवाड़े तक चलेंगी। सूत्रों के अनुसार, यूजीसी नेट की तारीखों संग टकराव के कारण तारीखों में ये बदलाव किए गए है। 

बीएएलएलबी पुनर्गणना के परिणाम घोषित 

रविवि द्वारा शुक्रवार को बीरपलएलबी के पुनर्गणना के  परिणामों की घोषणा कर दी गई है। अंकों की दोचारा मगना किए जाने के बाद मात्र एक छात्र के अंक में वृद्धि हुई है, लेकिन नतीजे अपरिवर्तित रहे। अन्य किसी भी छात्र के अंकों में कोई वृद्धि वहीं हुई है। रविवि ने छात्रों के नतीजे अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। 

Similar News