पिकनिक मनाकर लौट रहे दो छात्रों की मौत: तेज रफ़्तार ट्रक में जा घुसी बाइक, दोनों की गई जान
अंबागढ़ चौकी के ग्राम मेटेपार में दो दिन से ब्रेकडाउन अवस्था में खड़ी 14 चक्का के ट्रक मे मोहला विकासखंड के ग्राम कंदाडी निवासी दो आईटीआई के छात्र घर वापसी के दौरान जा घुसे।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। अंबागढ़ चौकी के ग्राम मेटेपार में दो दिन से ब्रेकडाउन अवस्था में खड़ी 14 चकका के ट्रक मे मोहला विकासखंड के ग्राम कंदाडी निवासी दो आईटीआई के छात्र घर वापसी के दौरान जा घुसे। इस दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की अकाल मौत हो गई। बताया गया कि दोनों छात्र मोहला आईटीआई के छात्र हैं जो खरखरा बांध से पिकनिक मना कर वापस लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग शाम 7:30 बजे मेटेपार गांव मे बीते दो दिनों से भिलाई से सरिया लेकर हैदराबाद के लिए निकली 14 चक्का की ट्रक सीजी 07 b07968 इंजन का हेड खराब होने के कारण ब्रेकडाउन अवस्था में सड़क पर खड़ी हुई थी. इधर मोहला विकासखंड के ग्राम कंदाडी निवासी मोहला आईटीआई के दो छात्र सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 ए एच 4943 से उक्त खड़ी ट्रक में जा घुसे। इस हादसे में दोनों युवाओं कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना उपरांत मृतक के रूप में सेवन चिराम पिता जयसिंग चिराम उम्र 22 वर्ष जाति हल्बा, फकीर खरे पिता नंदकुमार खरे उम्र 22 साल निवासी कंदाडी के रूप में हुई है।
पिकनिक के लिए निकले थे युवक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया गया कि दोनों युवक गांव से खरखरा बांध पिकनिक के लिए निकले हुए थे वापसी के दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार मेटेपार गांव में खडी ट्रक में जा घुसे इस हादसे मे घटना स्थल पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी अश्वनी राठौर की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों युवाओं के शव को घटना स्थल से उठाकर अंबागढ़ चौकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाते हुए परिजनों को खबर किया ।
दो टुकड़ों में विभाजित हो गया हेलमेट
मोटरसाइकिल सवार युवकों कि मोटरसाइकिल इतने तेज रफ्तार मे ट्रक से टकराई कि 1 किलोमीटर तक टकराने का तेज आवाज लोगो ने सुना इसके साथ ही मोटरसाइकिल ड्राइव कर रहे चालक की हेलमेट घटना स्थल पर टुकड़ों में तबदिल हो गया दोनों युवकों के सर हादसे में कुचला गया है।
भिलाई से हैदराबाद जा रहा था ट्रक
बताया गया कि सरिया लोड कर ट्रक भिलाई से हैदराबाद के लिए निकली हुई थी दो दिनों से गाडी का हेड खराब होने के कारण राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे के मेटेपार गांव मे ट्रक खराब हालत में खड़ी थी जिसे बनवाने ट्रक चालक लगा हुआ था।
टीआई ने दी मामले की जानकारी
अंबागढ़ चौकी टीआई ने कहा कि, नए साल कि खुशियों के बीच सड़क हादसा या अप्रिय घटना को रोकने पुलिस लगातार गस्त और पुलिसिंग में थी कि अचानक खबर मिली हाईवे मे दो युवक खड़ी ट्रक से टकरा गए हैं हादसा दुखद है दोनों युवकों के परिवार को सूचना दी गई है।