भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा में बढ़ी स्वास्थ्य सुविधाएं: MLA रिकेश के कार्यालय में मात्र 1 रुपये में एक्स-रे

भिलाई में अब मात्र 1 रुपये में एक्स-रे करवा सकेंगे लोग, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने शुरू की योजना। 14 जनवरी से सुबह 8 से 11 बजे तक एक्स-रे करा सकेंगे।

Updated On 2026-01-01 16:58:00 IST

विधायक रिकेश सेन

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी अब 14 जनवरी से मात्र 1 रूपये में एक्स-रे करवा सकेंगे। एमएलए रिकेश सेन ने जीरो रोड शांति नगर स्थित विधायक कार्यालय में इस योजना का शुभारंभ किया है।

विधायक सेन ने कहा कि, एक्स-रे सुविधा अत्यंत ज़रूरी है, क्योंकि यह हड्डियों के फ्रैक्चर, संक्रमण (जैसे निमोनिया), ट्यूमर, दांतों की समस्याओं और शरीर के अंदर निगली गई वस्तुओं का तुरंत, गैर-आक्रामक और सटीक निदान करने में मदद करती है। इस रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों को सही उपचार योजना बनाने और उपचार की प्रगति की निगरानी करने में मदद मिलती है। इससे अनगिनत जानें बचती हैं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है।

नि:शुल्क ब्लड टेस्ट सुविधा प्रारंभ
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक लगातार विकास के साथ ही सभी को सहज स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके इस प्रयास में हाल ही में उन्होंने विधायक कार्यालय में नि:शुल्क ब्लड टेस्ट सुविधा प्रारंभ की है, जिसका हर रोज सैकड़ों लोग लाभ ले रहे हैं। ब्लड सैंपल से 31 तरह के टेस्ट की रिपोर्ट लोगों को दी जा रही है।

14 जनवरी से सुबह 8 से 11 बजे तक करा सकेंगे एक्स-रे
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, एक्स-रे आधुनिक चिकित्सा का एक अनिवार्य हिस्सा है, जो स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को बिना सर्जरी के शरीर के अंदर देखने और सटीक निदान करने में मदद करता है। एक्स-रे अत्यंत ज़रूरी सुविधा बन जाती है। फ्रैक्चर, मोच, गठिया और जोड़ों के विस्थापन का पता लगाने के आलावा निमोनिया, टीबी और सांस लेने में तकलीफ का कारण जानने के लिए पाचन तंत्र की समस्याओं और शरीर में फंसी हुई वस्तुओं को खोजने, स्तन कैंसर (मैमोग्राम के माध्यम से) और अन्य प्रकार के ट्यूमर का पता लगाने में एक्स-रे हम सभी के जीवन में जरूरी है। वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी विधायक कार्यालय से मात्र 1 रूपये की टोकन राशि देकर 14 जनवरी से सुबह 8 से 11 बजे तक एक्स-रे करा सकेंगे।

Tags:    

Similar News