अंधकार में डूबा सुकमा: बारसुर 132 केवी लाइन हुई ब्रेक डाउन, लंबी जद्दोजहत के बाद बिजली सेवा हुई बहाल

सुकमा जिले में बारसुर 132 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने की वजह से अंधेरा छा गया है। तार टूटने की वजह से विद्युत सेवा बाधित हो गई है।

Updated On 2026-01-01 18:16:00 IST

केवी लाइन हुई ब्रेक डाउन

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत टॉवर लाईन का तार टूटने से सुकमा जिले के सुकमा जिला मुख्यालय एवं छिंदगढ़ ब्लॉक अंधेरा में हो गया। इससे उपभोक्ताओं परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

सूचना मिलने पर विद्युत कंपनी ने दोपहर लगभग 3.30 बजे से दोरनापाल स्थित 132 उपकेन्द्र से जोड़कर सुकमा जिला मुख्यालय एवं छिंदगढ़ ब्लॉक की बिजली लाईन शुरू किया गया। इस मामले में सुकमा के कार्यपालन अभियंता एचके ध्रुव ने बताया कि सुकमा एवं छिंदगढ़ की बिजली शुरू हो गई और कंपनी की ओर से तार को सुधारा जा रहा है, जो शीघ्र ही बहाल हो जाएगी। यह टॉवर बारसूर से जुड़ा है।  

Tags:    

Similar News