पंचायत चुनाव नतीजे : ज्यादातर पंचायतों पर भाजपा का कब्ज़ा, 142 रुझानों में से 111 पर लहराया जीत का परचम
छत्तीसगढ़ नगरी निकाय में प्रचंड जीत के बाद ज्यादातर पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने कब्ज़ा किया है। 111 क्षेत्रों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरी निकाय में प्रचंड सफलता मिली है। वहीं इसके बाद अब पंचायतों में भी BJP का कब्जा करने जा रही है। प्रथम दौर के मतदान के बाद भाजपा को तीन चौथाई से अधिक सीट मिल रही है। पहले चरण में 160 जिला पंचायत क्षेत्रों में चुनाव संपन्न हुआ है। जिसमें से 142 क्षेत्रों में तत्काल गणना के बाद नतीजे सामने आए हैं। इनमें से 111 क्षेत्रों में BJP समर्थित प्रत्याशियों ने परचम लहराया है।
बीजेपी छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा कि, यह विष्णु देव सरकार के जनहितैषी फैसलों की जीत है। अभी भी मतगणना का काम चल रहा है उसमें भी हम जीतेंगे। @BJP4CGState #haribhoomi #BJP pic.twitter.com/FbtPyDZktw
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 18, 2025
पंचायत चुनाव में भी शानदार जीत के बाद भाजपा नेताओं में ख़ुशी का माहौल है। इसी बीच बीजेपी छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा कि, यह विष्णु देव सरकार के जनहितैषी फैसलों की जीत है। अभी भी मतगणना का काम चल रहा है उसमें भी हम जीतेंगे। बड़ी संख्या में जनपद, ग्राम पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता के हमारे कार्यकर्ता जीत के आए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की लहर चल रही है। मोदी की गारंटी पूरी करने के कारण यह परिणाम मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें...तर्री पंचायत चुनाव नतीजे : लता सिन्हा बनी सरपंच
24 क्षेत्रों में सिमटी कांग्रेस
नगरीय निकाय के बाद कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महज 24 क्षेत्रों में सिमट कर रह गई है। वहीं चुनाव में 6 स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया है। जबकि 1 क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का खाता खुला है।