पंचायत चुनाव : सरपंच पद के लिए 367 प्रत्याशी मैदान में, रोचक हुआ मुकाबला 

धरसीवांं विकासखंड के 78 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 367 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं। जनपद अध्यक्ष कुर्सी पाने के लिए प्रत्याशियों में रोचक मुकाबला हो गया है। 

Updated On 2025-02-08 10:36:00 IST
धरसींवा जनपद पंचायत में रोचक हुआ मुकाबला

छन्नू खंडेलवाल- मांढर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में सरगर्मियां तेज हो गई है। गांव के पान ठेला, होटल व चौक चौराहों में चुनावी चर्चा और प्रत्याशियों की हार जीत की दांव लग रही है। प्रत्याशी भी सुबह से शाम तक जनसंपर्क कर मतदाताओं अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं ‌। इसी बीच धरसींवा रिटर्निंग ऑफिसर बाबूलाल कुर्रे सभी अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। 

चुनाव अधिकारी शांति पूर्वक ढंग से चुनाव कराने के लिए बूथ केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। दूसरी ओर चुनाव चिन्ह जारी होते ही प्रत्याशी घरों घर जाकर जनसंपर्क में जुट गए हैं। धरसीवां जनपद में कुल 78 ग्राम ‌पंचायत आते हैं। 78 ग्राम पंचायत सरपंच के पद के लिए 367 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह 1 हजार 234 पंच पदों के लिए 2 हजार 685 लोगों अपने वार्ड के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें...साइबर ठग गिरफ्तार : पुलिस ने कर्नाटक से दबोचा

जनपद सदस्य पद के लिए 119 प्रत्याशी मैदान में 

धरसींवा ब्लॉक में आरक्षण ने इस बार उथल-पुथल मचा दिया है। आरक्षण के चलते कई दिग्गजों के सपने भी टूटे हैं। कई नेता को क्षेत्र बदलना पड़ है। वहीं धरसीवां जनपद अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग महिला सीट आरक्षित हुआ है। अध्यक्ष के कुर्सी पाने के लिए प्रत्याशियों में घमासान मचा हुआ है। धरसीवांं जनपद सदस्यों का कुल 25 सीट आरक्षित है। जिसमें 119 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Similar News