बिलासपुर में फहराया गया फिलिस्तीनी झंडा : पुलिस ने हटाया, आरोपियों की तलाश जारी 

बिलासपुर में में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर तारबहार इलाके में कुछ लोगों ने फिलिस्तीनी झंडा फहराया।

Updated On 2024-09-17 11:45:00 IST
बिलासपुर के तारबहार इलाके में फिलीस्तीनी झंडा

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर तारबहार इलाके में समुदाय विशेष के कुछ अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया। घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, तारबहार इलाके में अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया। इसके बाद से ही इलाके में हलचल होने लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे को हटाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

हिन्दू जागरण मंच के लोगों में आक्रोश

वहीं पूरे मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें : अब रास्ता साफ : तीन चरणों में होंगी निगम, मंडल आयोग में नियुक्तियां, सीएम के सलाहकार पर विचार नहीं

Similar News