नया राशन कार्ड : 12 लाख से अधिक सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं,  साढ़े 5 लाख कार्डों का नवीनीकरण भी अटका

प्रदेशभर में करीब साढ़े 5 लाख कार्ड धारकों का अब तक नवीनीकरण नहीं हो पाया है। नवीनीकरण की ऑफिसियल आईडी ब्लॉक होने के कारण छूटे कार्ड धारक नवीनीकरण नहीं करा पा रहे हैं।

Updated On 2024-09-08 12:18:00 IST

रायपुर। देशभर में राशन कार्डों के सदस्यों का भौतिक सत्यापन करने के लिए ईकेवाइसी कराया जा रहा है। इसके तहत राशन दुकान में ई-पॉस मशीन के माध्यम से प्रत्येक सदस्य का फिंगर स्कैन कराकर उसका आधार कार्ड अपडेट किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में ईकेवाइसी का काम पिछले 8 महीने से चल रहा है, लेकिन अब तक 12 लाख से अधिक सदस्यों का ईकेवाइसी नहीं हो पाया है। 

इधर, एक ओर जहां लाखों लोगों ने केवाइसी कराया हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य में सरकार बदलने के बाद नया राशन कार्ड बनाने के लिए नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य पर भी अब ब्रेक लग गया है, जबकि प्रदेशभर में करीब साढ़े 5 लाख कार्ड धारकों का अब तक नवीनीकरण नहीं हो पाया है। नवीनीकरण की ऑफिसियल आईडी ब्लॉक होने के कारण छूटे हुए कार्ड धारक नवीनीकरण नहीं करा पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें...कई निष्कासित फिर से बन गए हैं सदस्य : मिस्ड कॉल से ही नहीं मिलेगी, साय को भाजपा की सदस्यता

78 लाख से अधिक कार्ड धारक, सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा

प्रदेश में 78 लाख 44 हजार 326 कार्ड धारक है। इसकी तुलना में कार्ड सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 70 लाख 75 हजार 19 है। इस तरह प्रत्येक कार्ड में कम से कम 2 सदस्य एवं उससे अधिक है। कुल कार्डों की तुलना में प्रदेश में अब तक 12 लाख से अधिक सदस्यों ने केवाइसी नहीं कराया है। इस तरह करीब 4.5 प्रतिशत सदस्यों ने अब तक केवाइसी नहीं कराया है। इनमें ज्यादातर सदस्य एपीएल कार्ड के है।

7 लाख से ज्यादा धारकों का नहीं हो पाया नवीनीकरण

विभागीय आकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल कार्ड धारकों की संख्या में 71 लाख 26 हजार 182 कार्ड धारकों ने नवीनीकरण करा लिया है, वहीं 7 लाख 18 हजार 114 कार्ड धारकों ने अब तक नवीनीकरण नहीं कराया है।

ऑनलाइन ऑप्शन की आईडी ब्लॉक के कारण अटका नवीनीकरण

नवीनीकरण का कार्य वैसे तो कार्ड धारक स्वयं से कर सकता है। इसके लिए विभाग की साईट पर नवीनीकरण कराने का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन ज्यादातर कार्ड धारक राशन दुकानों के माध्यम से ही नवीनीकरण करा रहे हैं। नवीनीकरण कराने की अंतिम तारीख 15 अगस्त थी। इसके बाद से विभागीय साईट में नवीनीकरण के लिए दिए जाने वाले ऑनलाइन ऑप्शन की आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके कारण नवीनीकरण कराने के लिए आवेदन भी नहीं हो पा रहा है।

इसे भी पढ़ें...अब रोशन होगा महुआपानी गांव : मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल से पहाड़ी कोरवाओं की बस्ती तक पहुंचने वाली है बिजली

छूटे हितग्राहियों को अवधि बढ़ाने की तारीख का इंतजार

नवीनीकरण नहीं करा पाने वाले कार्ड धारकों को अब इसकी तारीख बढ़ाने जाने का इंतजार है। रायपुर सहित कई जिलों में नवीनीकरण कराने से छूटे कार्ड धारकों की संख्या हजारों में है। ऐसे में इन जिलों के खाद्य विभागों से शासन को नवीनीकरण की तारीख आगे बढ़ाए जाने संबंधी प्रस्ताव भी भेजे जा रहे हैं। रायपुर जिले से भी इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है।

प्रस्ताव भेजा गया है

जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, जिले में 70 हजार से ज्यादा कार्ड धारकों को नवीनीकरण नहीं हो पाया है, वहीं डेढ़ लाख से अधिक सदस्यों का ईकेवाइसी भी नहीं हुआ है। नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है।

Similar News