Logo
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गृह जिला है जशपुर। उनके सीएम बनने के बाद इस जिले के दुर्गम इलाकों में निवासरत आदिवासियों के विकास की किरणें पहुंचने लगी हैं। 

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे उत्तर-पूर्वी छोर पर बसे जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में बसे महुआपानी गांव भी अब रोशन होने वाला है। जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव तक बिजली पहुंचने वाली है। घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों के बीच बसा यह गांव विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय का है। यहां के निवासी, जो सदियों से अंधेरे में जीवन बिता रहे थे, अब पहली बार बिजली की रोशनी का अनुभव करेंगे। यह ऐतिहासिक कदम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल और पीएम जनमन योजना के तहत संभव हो सका है।

दुर्गम इलाके में बसा है महुआपानी गांव 

महुआपानी गांव का दुर्गम इलाका जहां पहुंच पाना ही एक चुनौती है, लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा है। बिजली जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का न होना यहां के निवासियों के लिए एक बड़ा संकट बना हुआ था। इस गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय के 100 से अधिक परिवार रहते हैं। कोरवा जनजाति, जिन्हें पहाड़ी कोरवा भी कहा जाता है, छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी और आदिवासी जनजातियों में से एक है। इनकी जीवनशैली जंगल और पहाड़ों पर निर्भर करती है, और ये अब तक आधुनिक सुविधाओं से कोसों दूर रहे हैं। 

electricity pole

प्रकृति के सानिध्य में जीना चाहते हैं कोरवा जनजाति के लोग

कोरवा जनजाति एक घुमंतू समुदाय है, जो जंगलों में रहकर शिकार, जड़ी-बूटी संग्रहण और कृषि के माध्यम से अपना जीवन यापन करता हैं। ये जनजाति अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजकर रखते हैं और पीढ़ियों से अपनी पारंपरिक जीवनशैली का पालन कर रहे हैं। आधुनिकता से दूर, कोरवा जनजाति के लोग अपनी पारंपरिक झोपड़ियों में रहते हैं और बिजली की अनुपस्थिति में रातों को भी अंधेरे में ही गुजारते आए हैं।

इसे भी पढ़ें...मेडिकल कॉलेज में हंगामा : युवक ने की तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश, देखिए Video  

बिजली पहुंचने से होगी नई शुरुआत

महुआपानी गांव में बिजली पहुंचने की खबर से वहां के निवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। यहां के लोगों के लिए यह सिर्फ बिजली नहीं, बल्कि उनके जीवन में नई शुरुआत का प्रतीक है। अब यह गांव भी उस विकास की राह पर कदम रखेगा, जिससे अब तक यह वंचित था। शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार और रोजगार के क्षेत्र में अब महुआपानी के निवासियों के लिए नए द्वार खुलेंगे। 

सीएम साय की पहल को ग्रामीणों ने सराहा

इस बदलाव से गांव के लोग न केवल आधुनिक दुनिया से जुड़ सकेंगे, बल्कि अपने जीवन को भी एक नई दिशा में ले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल को गांव के लोगों ने दिल से सराहा है और उन्हें इस महत्वपूर्ण कदम के लिए धन्यवाद दिया है।
महुआपानी में बिजली का आगमन वास्तव में इस क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

CH Govt hbm ad
5379487