न्योता भोजन : शिक्षिका ने बच्चों को करवाया भोजन, बोली- यह भोज समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है

शासकीय प्राथमिक शाला तिवरैया विकासखंड बेरला में शाला की प्रधान पाठिका संतोषी रजक ने बच्चों को नेवता भोज कराया।

Updated On 2024-11-10 16:38:00 IST
शिक्षिका ने बच्चों को कराया नेवता भोज

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। शासकीय प्राथमिक शाला तिवरैया विकासखंड बेरला में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत पोषक मूल्य में वृद्धि के उद्देश्य से शाला की प्रधान पाठिका संतोषी रजक ने बच्चों को नेवता भोज कराया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक भी स्कूल में मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर नेवता भोज का आनंद भी लिया। 

प्राथमिक शाला में नेवता भोज का आयोजन

शिक्षिका रंजीता वर्मा ने इस बताया कि, नेवता भोज समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है। समुदाय को शाला से जोड़ने की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। शादी, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मोत्सव, तीज त्यौहार के महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्ण भोजन प्रदान कर बच्चों को नेवता भोज करा सकते हैं। प्रधान पाठिका संतोषी रजक ने बच्चों को न्योता भोज कराया। इसमें बच्चों ने खीर, पूड़ी, दाल, चावल, पापड़ का आनंद लिया। इस आयोजन में संस्था के समस्त स्टाफ,  रविशंकर टंडन, धानसाय बारमत, रंजिता वर्मा, संकुल प्रभारी और प्राचार्य हाईस्कूल तिवरैया से बोधी राम पुरैना मौजूद थे l
 

Similar News

नशेड़ी युवकों में चाकूबाजी: एक की मौत, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

रायपुर में पकड़ी गईं कजाकिस्तान की दो महिलाएं: बिना वीजा-पासपोर्ट के रह रहे थे, हिरासत में लिए गए

मंच पर अश्लील डांस: एसडीएम को नोटिस, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

स्टंट करते खेत में घुसा बाइक: चार लड़के कर रहे थे रेसिंग , एक की मौत