एंटी नक्सल आपरेशन पर कांग्रेस के सवाल : PCC चीफ बोले- निर्दोष आदिवासियों को मारा जा रहा, विधानसभा में उठाएंगे मामला
छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने नक्सल ऑपरेशन पर सवाल उठाते हुए सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि, सरकार निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रही है।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2024-12-19 12:23:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक बार फिर नक्सल ऑपरेशन पर सवाल उठाया है। मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने बयान देते हुए कहा कि, नक्सल ऑपरेशन के नाम पर सरकार निर्दोष आदिवासियों को मार रही है। चार निर्दोष लोगों को मार दिया गया जबकि पांच लोग सुरक्षाबलों की गोलियों से घायल हुए हैं। आगे उन्होंने कहा कि, घर में मौजूद बच्ची को भी गोलियों का शिकार बनाया गया है।
मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, टारगेटेड एनकाउंटर पर हमेशा हमने सुरक्षाबलों को बधाई दी है। लेकिन नक्सलियों के नाम पर निर्दोष लोगों को मारने के पक्ष में नहीं हैं। कांग्रेस इसका विरोध करती है, सदन में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।