राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी फुटबॉल : मणिपुर सेमीफाइनल में, फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को

नारायणपुर जिले में शनिवार को राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियनशिप सुबह 9 बजे पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहले सेमीफाइनल में मणिपुर ने प्रवेश किया। 

Updated On 2024-12-21 13:24:00 IST
पहले सेमीफाइनल में मणिपुर ने बंगाल को 3-0 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

इमरान खान - नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियनशिप सुबह 9 बजे पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें मणिपुर ने बंगाल को 3-0 से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खेल के प्रथम हाफ में दोनों ओर से बहुत जबरदस्त खेल का प्रदर्शन रहा, लेकिन प्रथम हाफ के समाप्ति तक स्कोर 0-0 रहा। द्वितीय हाफ में 53वें मिनट पर दंगमेई ग्रेस ने पहला गोल कर मणिपुर को 1-0 स्कोर कर दिया।

55वें मिनट पर मणिपुर के प्रियंका देवी ने दूसरा गोल किया। 79वें मिनट पर हेमन सिल्की देवी ने तीसरा गोल कर मैच 3-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। जर्सी नम्बर 13 दंगमेई देवी को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अगला मैच हरियाणा और ओडिशा के बीच दोपहर 2 बजे से है।

 इसे भी पढ़ें... मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट में ताला : जशपुर जिले में 7 साल पहले 1 करोड़ की लागत से बना, किसानों को नहीं मिला कोई लाभ 

23 दिसंबर टूर्नामेंट का होगा समापन 

छत्तीसगढ़ के बस्तर के इन दिनों पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में वीर सपूतों की वीरता का पराक्रम जहां पूरे देश भर में सुनाई दे रहा हैं। वहीं नक्सलगढ़ में चल रहे नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में बेटियों के ताबड़तोड़ गोल के शोर की गूंज से पूरा बस्तर गरज रहा हैं। 10 राज्यों की महिला फुटबॉल टीम में मणिपुर, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रेलवे की टीम का नारायणपुर आगमन हुआ है। 23 दिसंबर को फाइनल मुकाबला के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा।

Similar News