मतगणना की तैयारी : 104 टेबलों में होगी राजधानी के 70 वार्डों की काउंटिंग, भाजपा-कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दी ट्रेनिंग
नगरीय निकाय चुनाव के लिए 15 फरवरी को मतगणना होनी है। सेज बहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सियासी पार्टियां भी तैयारियों में जुट गई हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 15 फरवरी को मतगणना होने जा रही है। रायपुर शहर के 70 वार्डों की मतगणना के लिए सेज बहार में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों की मतगणना के लिए 104 टेबल लगेंगे। मतगणना के लिए 400 से अधिक मतगणना कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। CAF के साथ लोकल पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। मतगणना को लेकर तैयारी और सुरक्षा का जायजा लेने आज रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह पहुंचे।
कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेतागण।. @INCChhattisgarh @BJP4CGState #Chhattisgarh pic.twitter.com/eCwBsx0yWA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 14, 2025
भाजपा ने भी कार्यकर्ताओं को दी ट्रेनिंग
उधर मतगणना को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना एजेंटो को भाजपा के वरिष्ठ नेता ट्रेनिंग दे रहे हैं। मतगणना की बारीकियों से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी ट्रेनिंग सत्र में मौजूद रहे। इस दौरान अभिकर्ताओं को मतगणना किट भी बांटी गई।
कांग्रेस ने काउंटिंग एजेंट्स को दी ट्रेनिंग
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना के पूर्व कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट्स की ट्रेनिंग कांग्रेस भवन में वरिष्ठ नेताओं ने काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी। एजेंट्स को किसी भी स्थिति में काउंटिंग सेंटर न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। काउंटिंग से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी गई।