भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह : रायपुर में भारतीय सेना के जवान देंगे प्रस्तुति, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने किया स्वागत

रायपुर में सैन्य समारोह का आयोजन किया गया है। इसके कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना के जवान रायपुर पहुंच चुके हैं।

Updated On 2024-10-01 11:13:00 IST
भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सैन्य समारोह का आयोजन किया गया है। इसके कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना के जवान रायपुर पहुंच चुके हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने रेलवे स्टेशन में उनका आत्मीय स्वागत किया। 

बता दें कि, 5 और 6 अक्टूबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सैन्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में भारतीय सेना के जवान प्रस्तुति देंगे। भारतीय सेना के जवान अपनी वीरता दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में सेना के जवान अपने बैंड का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही डांस परफोर्मेंस, रेस्क्यू ऑपरेशन और हथियारों-टैंकों का भी प्रदर्शन करेंगे। 
 

Similar News