मानसिक रोगी ने सड़क पर मचाया उत्पात : पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर किया चाकू से हमला, इलाके में मची अफरा-तफरी
एम्स अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा मानसिक रोगी ने अस्पताल से बाहर भागकर सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। उसे पकड़ने गए ASI और आरक्षक पर उसने चाकू से हमला कर दिया।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-07-12 11:45:00 IST
रायपुर। रायपुर के एम्स अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा मानसिक रोगी ने अस्पताल से बाहर भागकर सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। युवक को पकड़ने गए ASI और आरक्षक पर उसने चाकू से हमला कर दिया। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह एम्स अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचा था। लेकिन वहां से भागकर वह सड़क पर जमकर उत्पात मचाने लगा। जब ASI और आरक्षक उसे पकड़ने के लिए गए तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल होने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को धर दबोचा।
रायपुर- #AIIMS अस्पताल के बाहर सड़क पर उत्पात मचाते हुए मानसिक रोगी. #Chhattisgarh @aiims_rpr @CG_Police pic.twitter.com/5MWnmORln0
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 12, 2024