मेडिकल छात्र नदी में डूबा : नहाते समय हुआ हादसा, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

अंबिकापुर के मेंड्रा स्थित नदी में नहाने के दौरान एक छात्र डूब गया। एसडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश कर रही है। 

Updated On 2024-10-13 15:57:00 IST
एसडीआरएफ की टीम छात्र की कर रही है तलाश

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मेंड्रा स्थित नदी में नहाने के दौरान एक छात्र डूब गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण की मदद से नदी में डूबे छात्र की तलाश कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 10.30 बजे को मेडिकल कॉलेज के चार छात्र अंबिकापुर के मेंड्रा नदी में नहाने के लिए गए थे। सभी छात्र नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक छात्र गहरे पानी की तरफ चल गया और डुबने लगा। देखते - देखते ही वह नदी में डुब गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डुबे हुए छात्र की तलाश में जुट गई। अभी तक छात्र का पता नहीं चल पाया है। नदी में डूबने छात्र कवर्धा का रहने वाला बताया जा रहा है। 

 इसे भी पढ़ें... नाबालिग की जेब में फटा मोबाइल : ओडिशा से रायगढ़ आया था झांकी देखने, तभी हो गया हादसा

नाटक देखकर लौट रहे थे 30 ग्रामीण, ट्रैक्टर पलटने से तीन की मौत और 5 घायल

इधर, जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में नाटक देखकर घर लौट ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल हुए है। उसमें 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

ट्राली में सवार लोग नाटक देखने गए थे 

मिली जानकारी के अनुसार, दहशरा पर्व के मौके पर सुरेशपुर हर्रामार गांव में नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पंडरीपानी से क़रीब 30 ग्रामीण ट्रैक्टर की ट्राली में सवार होकर नाटक देखने गए थे। नाटक देखने के उपरांत आज रविवार की तड़के 4:00 बजे सभी वापस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वही आठ लोग घायल है। आनन- फानन में एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया हैं। 

Similar News