कबीरधाम जिले में हुआ सामूहिक विवाह : 85 जोड़े एक साथ फेरे लेकर अटूट बंधन में बंधे, गांधी मैदान में हुआ आयोजन

कबीरधाम जिले में  85 जोड़े एक साथ फेरे लेकर अटूट बंधन में बंध गए। इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और महिला और बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-30 19:41:00 IST
कबीरधाम जिले में हुआ सामूहिक विवाह

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 30 अप्रैल बुधवार को कबीरधाम जिले के 85 जोड़े एक साथ फेरे लेकर अटूट बंधन में बंध गए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और महिला और बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े,गांधी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने परिणय सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत करने वाले नव दाम्पत्य को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही वर और वधु को पंडित ने सात वचनों का संकल्प भी दिलाया। नव दांपत्य जोड़ों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने मंच पर आशीर्वाद प्रदान कर 35-35 हजार रूपए का चेकर प्रदान किया। 

नक्सलियों को लेकर बयान दिया डिप्टी सीएम ने 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पत्रकारों के पूछने पर नक्सलियों की चिट्ठी और तेलंगाना में शांति वार्ता के उपर उठ रहे सवाल पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब ये लोग चिट्ठी जारी करते हैं,पता नहीं कहां से जारी होता है,और ये कौन लोग हैं,पहले ये लोग कहां थे। जब झीरम घटना में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व शहीद हुआ था, कई गांवों में बेकसूर लोगों की हत्या की गई हमारे जवान शहीद हुए तब कहां थे ये लोग। ऐसे बिचौलियों की कोई बात नहीं मानी जाएगी बस्तर में शांति स्थापित होगा और विकास की रफ्तार भी तेज होगी। वहीं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के शांति वार्ता पहल पर उन्होंने कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि कोई देशद्रोही किस तरह नक्सलियों के समर्थन में या उन्हें निकालने के लिए ऐसा साजिश रच रहे हैं।

Similar News